रोशनी भदौरिया ने किया भिंड का नाम रोशन

भिंड। जिले के मेहगांव ब्लाॅक अंतर्गत ग्राम अजनोल की छात्रा रोशनी भदौरिया ने कक्षा 10वीं मंे 98.75 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 8वां स्थाना हासिल किया है। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने रोशनी को ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है।

  • मेहगांव के ग्राम अजनोल की रहवासी हैं रोशनी
  • रोशनी ने कक्षा 10वीं में 98.75 प्रतिशत अंक पाए
  • रोशनी को विभाग ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

दरअसल रोशनी के पिता पुरुषोत्तम सिंह किसान है जो अपनी बेटी को पढ़ने के लिए मेहगांव के गल्र्स स्कूल भेजते हैं। बताया गया कि गांव से हर दिन लगभग 24 किलोमीटर का सफर तय कर रोशनी स्कूल जाती है जिनकी लगन और मेहनत का परिणाम है कि आज रोशनी ने कक्षा 10वीं परीक्षा में 98.75 प्रतिशत अंक हासिल की प्रदेश में 8वां स्थान पाया है।

You May Also Like

More From Author