भिंड जिले में बाढ़ के हालात, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू के लिए तैयार टीम

भिंड। जिले की चम्बल नदी में निरंतर बढ़ते पानी के बाद अब जिले के कई इलाकों में बाढ़  आ चुकी है। बाढ़ के बीच फसे ग्रामीणों को रेस्क्यू करने के लिए सेना तथा जिला रेस्क्यू दल एनडीआरएफ के जवान निरंतर कार्य कर रहे हैं। बता दें कि नाव के माध्यम से लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं बात सामने आई है कि जरूरत पड़ने पर सेना की मदद् लेकर लोगों को एयर लिफ्ट भी करने के लिए तैयार हैं। वहीं अटेर में हेलीपेड बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि बीते दिन सेना द्वारा लगभग 700 ग्रामीणों को रेस्क्यू किया था।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author