भिंड की चंबल और सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, कई जगह अलर्ट

भिंड। वैसे तो मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इस बार कम बारिश हुई है लेकिन आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण भिंड की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। भिंड जिलेकी मुख्य नदियां चंबल और सिंध दोनों में पीछे से बांध के गेट खोले जाने के कारण जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण आसपास के ग्रामों में बाढ़ की स्थित का अलर्ट है। बता दें कि नाबली, बृंदाबन, खेरिया समेत आधा दर्जन ग्रामों की नदिया उफान पर है जहां इ सदौरान कई ग्राीमण जान का दाव लगाकर नदी पार करते दिखाई दिए जा रहे हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर के प्रशासनिक अधिकारी प्रभावित क्षेत्र का जायाज ले रहे है तथा इंतजाम के लिए आवश्क दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author