गैंग सदस्यों का तमंचे पर डिस्को, वीडियो वायरल

जोधपुर। राजस्थान में कुख्यात आनंदपाल गैंग के खात्मे और लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद अब एक और गैंग सामने आई है जिसके सरगनाओं का पंजाबी गाने की धुन पर तमंचे पर डिस्को करते वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद राजस्थान पुलिस के लिए एक और बड़ी चुनौती सामने आई है। हाथ में बंदूक लेकर पंजाबी गाने पर थिरकते गैंग सदस्य जोधपुर तथा आसपास के इलाकों में अपनी दहशत फैला रहे है। बात सामने आई है कि यह गैंग दहशत फैलाने के लिए एक वीडियो वायरल करती है जिसमें कभी गैंग सदस्य शराब पीते दिखते हैं तो कभी हाथ में बंदूक लेकर नाचते दिखाई देते हैं।

दरअसल राजस्थान की इस नई वीडियो वाली गैंग जोधपुर के साथ आसपास के इलाकों में अपनी दहशत फैला रही है। ऐसा नहीं है कि यह गैंग सिर्फ वीडियो बनाती है इस गैंग ने इलाके में कई वारदातें को भी अंजाम दिया है। जानकारी मिली है कि गैंग सदस्य श्याम पुनिया पर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज है, जबकि गैंग का दूसरा सदस्य विकी पाना पर 302 के मामले सहित कई मामले दर्ज है। अन्य दो सदस्यों की पहचान श्रीराम मांजू और अशोक के रूप में हुई है।

इस मामले में जोधपुर एएसपी जसाराम बोस का कहना है कि15 अगस्त को श्याम पुनिया, श्रीराम मांजू और विकी पाना द्वारा सुनील और सोमराज के साथ मारपीट की गई थी जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंग सदस्यों का पीछा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अन्य गैंग सदस्यों की तलाश की जा रही है।

You May Also Like

More From Author