कोलारस टीआई निलंबित, हिट एंड रन केस में गलत कार्रवाई का आरोप

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत देहरदा सड़क के समीप बैठे 3 ग्रामीणों पर बुलरो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक ग्रामीण राजाराम रघुवंशी की मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को टक्कर मारने बाले वाहन को बीके माथुर चला रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप यह है कि कोलारास थाना प्रभारी द्वारा मनमानी तरीके से प्रत्यक्षदर्शियों की बात को अनसुना करते हुए अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया जिनहे शांत कराने खुद पुलिस कप्तान को मोर्चा संभालना पड़ा।

जब कोलारस विधायक को इस मामले की भनक लगी तो विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कोलारस थाने का घेराव करने की घोषणा कर दी और मामले में ज्यूडिशियल जाँच की मांग नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को लगी तो उन्होंने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल प्रभाव से कोलारस थाना प्रभारी सिकरबार को निलंबित करते हुए जाँच के आदेश दिए है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author