शिवराज मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल – तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, निरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल तथा मीना सिंह

भोपाल। शिवराज सरकार के कबिनेट में पांच मंत्रियों को फिल्हाल के लिए शामिल किया गया। वहीं सभी विधायकों सहित सीएम शिवराज सिंह राजभवन पहुंचे। शपथ ग्रहण के बाद बिना कोई वक्त बवाए कैबिनेट की बैठक भी होगी। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल में तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, निरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल तथा मीना सिंह को शामिल किया जा रहा है।

शिवराज मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल - तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह, निरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल तथा मीना सिंह

क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की गई है बता दें कि शहडोल संभाग, नर्मदा संभाग, ग्वालियर-चम्बल, मालव क्षेत्र, बुंदेलखंड से विधायकों को चुना गया है। इसके अलावा ओबीसी, ब्राह्मण, अजजा, अजाक और एक ठाकुर चेहरा चुना गया है।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा के एतिहात भी बरते गए है, वाहनों को सैनिटाइज किया गया है जबकि जिस वाहन में मंत्री बैठेंगे उसे वाहन के ड्रायवरों की स्क्रीनिंग की गई।

UPDATES

12:16 PM – राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ
12:14 PM – मीना सिंह ने शपथ ली
12:11 PM – गोविंद सिंह राजपूत ने शपथ ली
12:09 PM – कमल पटेल ने शपथ ली
12:06 PM – तुलसी सिलावट ने मंत्री पद की शपथ ली
12:04 PM – नरोत्तम मिश्रा ने ली शपथ

मीडिया से क्या बोले विधायक –

विधायक नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शुभकामनाओं का समय नहीं, कोरोना से संघर्ष का समय है और यह बधाई का समय नहीं काम करने का समय है। अब टीम शिवराज जी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर टीम मोदी जी के लिए काम करेंगे।

विधायक गोविंद सिंह राजपूत का बोले कि बीजेपी में सब की बात सुनी जाती है, मुख्यमंत्री खुद फोन करके हालचाल पूछते हैं कांग्रेस में ऐसा नहीं है।

You May Also Like

More From Author