देवास-ग्वालियर हमला, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले में वनरक्षक और ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर अपराधी तत्वों द्वारा हमले किए जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए इसे बेहद दुःखद बताया। इसी के तहत मुख्यमंत्री ने आपात बैठक लेते हुए देवास और ग्वालियर में वन और पुलिस अमले पर हुए हमले की घटनाओं पर चर्चा कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

  • ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हमला
  • देवास जिले में वनरक्षक पर हमला
  • माफ़ियाओं को नहीं छोड़ा जाएगाः सीएम

वहीं अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को किसी स्थिति में नहीं छोड़ने की बात मुख्यमंत्री ने कही जबकि देवास हमले में मृत वनरक्षक को शहीद के समकक्ष दर्जा देने एवं परिवार को आवश्यक सुविधाएँ दिए जाने के निर्देश दिए गए। इस क्रम में ग्वालियर में पुलिस निरीक्षक पर हुए हमले के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, एडीजी इन्टेलीजेंस आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, ओएसडी मुख्यमंत्री कार्यालय मकरंद देऊस्कर और मुख्यमंत्री सचिव एम सेलवेंद्रन उपस्थित रहे।

You May Also Like

More From Author