Bhopal के कंट्रोल रूप से होम आइसोलेट Corona मरीजों पर निगरानी

भोपाल। तकरीबन 3 हजार कोरोना पाॅजिटिव मरीज होम आइशोलेशन में रखे गए हैं जिनसमें सरकार द्वारा गठित किए गए कंट्रोल रूम से निरंतर बात करते हुए स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर चुका है ऐसे में कई मरीजों को होम आइसोलेट कर घर पर ही स्वास्थ्य व्यवस्था दी जा रही है।

वहीं, Bhopal में Corona मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी। 24×7 इन नंबरों पर फोन कर, अस्पतालों में खाली बेड के लिए जानकारी प्राप्त की जा सकती है – 07552704225 / 07552704201

बता दें कि अब तक मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक निरंतर Lockdown सहित बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक lockdown रखा गया है जिसके साथ ही इसी बीच टीका उत्सव चलाकर बड़े पैमाने पर लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author