सीएम शिवराज कोरोना पाॅजिटिव, चिरायु अस्पताल में भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है, जिसके बाद सीएम शिवराज को भोपाल के चिरायु अस्पताल (chirayu hospital) में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरी ओर संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन रहने की सलाह सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर दी है। कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी सीएम शिवराज ने खुद दी है।

सीएम शिवराज सिंह ने लिखा –

मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ। मैं अपने सभी साथियों से अपील करता हूँ कि #COVID19 के ज़रा भी लक्षण आये तो लापरवाही न बरतें, तत्काल टेस्ट कराएँ और उपचार प्रारम्भ करें।

मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं COVID19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारन्टीन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।

Corona Virus COVID-19

MP में कोरोना संक्रमण में तेज –

बता दें, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी देखी जा रही है, खासकर भोपाल में हालात चिंताजनक हैं। भोपाल में 24 जुलाई की रात से लॉकडाउन लगाया गया है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू होकर 4 अगस्त की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसमें जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।

You May Also Like

More From Author