भोपाल में 8 और लोग कोरोना पाॅजिटिव, कुल संख्या पहुंची 91

भोपाल – मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 8 नए मरीज मिले है । देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 8 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में अभी तक 91 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। एक संक्रमित व्यक्ति को मृत्यु हुई है।

सीएम शिवराज सिंह ने लिखा – नागरिकों के हित को देखते हुए COVID19 के बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज़ मैनेजमेंट एक्ट (Essential Services Management Act) जिसे ESMA या हिंदी में ‘अत्यावश्यक सेवा अनुरक्षण कानून’ कहा जाता है, तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

24 घंटे में लाक-डाउन के दौरान विभिन्न धाराओं में 62 अपराध दर्ज

जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण शहर में लॉक डाउन घोषित किया गया। जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। इसके साथ ही जनसामान्य को समझाइश भी दी जा रही है। शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घोषित लाक डाउन का विभिन्न स्थानो पर कुछ नागरिकों द्वारा उल्लंघन करते पाए जाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में विभिन्न धाराओं में 62 अपराध दर्ज किए हैं। लॉक डाउन के दौरान 22 मार्च से अब तक 674 मामले दर्ज किए हैं।

भोपाल और इंदौर की सीमा सील 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि भोपाल और इंदौर शहरों में कोरोना के अधिक प्रकरण मिले हैं। इसलिये इनकी सीमाओं को और कड़ाई से सील किया जाए तथा आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। संक्रमण रोकने के लिए सर्वे कार्य तथा कोरोना टेस्टिंग का कार्य गहनता से किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को पूरी तरह से रोकना है तथा कोरोना मरीजों को ठीक करना है। इसके लिए भीलवाड़ा एवं कर्नाटक मॉडल तथा जहाँ भी अच्छे कार्य हुए हैं, उनकी जानकारी प्राप्त कर उन्हें प्रदेश में लागू किया जाए। अधिकारी अपना पूरा टेलेंट इस कार्य में झोंक दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

You May Also Like

More From Author