हो जाएं सावधान ! एमपी में कोरोना के बाद अब H3N2 वायरस की दस्तक

First H3n2 Virus Patient in Bhopal : भोपाल में H3N2 वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए सीएमएचओ को सावधानी बरतने की बात कही है. अस्पताल में बेड के साथ सभी दवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया गया है. डॉक्टरों को सैम्पल लेकर एम्स की लैब में भेजने के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए है. फिलहाल एक केस मिला है लेकिन वो मरीज मिला है जो स्वस्थ बताया जा रहा है.

मंत्री विश्वास सारंग ने मी​डिया को बताया कि ये जानकारी मिली है कि एक मरीज H3N2 पॉजिटिव पाया गया है. वो मरीज पूरी तरह स्वस्थ है जिसकी निगरानी रखी जा रही है. मंत्री सारंग ने बताया कि उन्हे घर पर ही क्वारंटीन रखा गया है जिनको फिल्हाल सिर्फ जुखाम सर्दी की शिकायत है. हालांकि परिवार के संपर्क में रहते हुए हेल्थ अपडेट लिया जा रहा है. खास तौर पर जो मरीज इस वायरस से संक्रमित हुआ है उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है जिसके कारण ये शोध का विषय बन गया है कि आखिर ये वायरल उसके शरीर में कैसे बना.

You May Also Like

More From Author