MP Biparjoy Rain Alert : भोपाल में अचानक बदला मौसम, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. 20 जून की शाम तेज हवा के साथ बारिश होने से तापमान में गिरवाट देखने को मिली. मौसम विभाग ने विपरजॉय तूफान को देखते हुए बारिश होने का अलर्ट जारी किया था, जिसको देखते हुए शाम के वक्त अचानक मौसम बदलने के बाद हवा और बारिश हुई. भोपाल में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण विज़िविलिटी कम होने से वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों पर लोग चलते दिखाई दिए. मौसम विभाग ने एमपी के कई इलाकों में फिलहाल बारिश का अलर्ट जारी किया है.

एमपी के श्योपुर की बात करें तो विपरजॉय तूफान का असर यहां भी देखने को मिला. मौसम विभाग की ओर से इस जिले में अलर्ट जारी किया गया था. 19 जून को करीब 10 घंटो से लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखाई दिया. वहीं भीषण गर्मी के बाद लोगों को तापमान में गिरावट आने से राहत महसूस हुई.

ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन समेत 25 जिलों में मौसम विभाग की ओर से 21 जून तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यानि की करीब आधे मध्यप्रदेश में विपरजॉय तूफान का असर देखने को मिलेगा. भोपाल और ग्वालियर-चंबल इलाके में ज्यादा तो वहीं टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रीवा और सतना में विपरजॉय का कम असर देखने को मिलने का अनुमान जताया गया है.

20 जून को मौसम विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में बताया गया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है. तो वहीं ग्वालियर, शिवपुरी समेत आठ जिलों में अलर्ट के बाद 24 घंटे में करीब 4 इंज तक बारिश दर्ज की गई है. इन सभी के अलावा गुना, अशोकनगर, रायसेन, ​विदिशा, दमोह, मंडला, निवाड़ी से जुड़े आसपास के जिलो में करीब 4 घंटे तक बारिश का अनुमान जताया गया है.

You May Also Like

More From Author