भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू, 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद

भोपाल। देश के कुछ राज्यों में एक बार फिर बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला ले लिया है। देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन वहीं दूसरी ओर नए मामलों में कमी नहीं होने के कारण जहां एक ओर महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर लाॅकडाउन लग चुका है तो वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।

  • 17 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय
  • 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद
  • कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में निर्णय

बता दें कि 17 मार्च से भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू  लगने जा रहा है जिसका फैसला मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। वहीं इन दो शहरों के अलावा अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद करने का निर्णय लिया गया है।

You May Also Like

More From Author