सीएम शिवराज का निर्णय, महाराष्ट्र से सटे जिलों में यात्री बसों का आवागमन 30 अप्रैल तक बंद

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने कमिश्नर, कलेक्टर की बैठक ली जिस दौरान निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र से लगे जिलों में यात्री बसों का आवागमन 30 अप्रैल तक बंद रहेगा। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे। वहीं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोई जुलूस और जलसमारोह नहीं आयोजित किए जाने का निर्णया लिया गया।

Image

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय से वीडियो काॅनफ्रेंसिंग के जरिए मंत्रिपरिषद की बैठक आहूत की गई जिसके प्रारंभ में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन हुआ।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी कमिश्नर्स, जिला कलेक्टर्स, मेडिकल काॅलेज डीन से चर्चा हुई। जिले के अंदर और बाहर की स्थिति की समीक्षा की गई। जानकारी दी गई कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर जैसे महानगर पर विशेष ध्यान हैं। हाॅस्पिटल में बेड, आॅक्सीजन, पीपीई किट, वैंटिलेटर, दवाईयों की कमी नहीं होने की बात कही। मंत्री मिश्रा बोले सरकार की गाइडलाइन्स का पालन कराने लोगों से अपील निरंतर की जा रही है।

You May Also Like

More From Author