वायु सेना की एयर स्ट्राइक – भोपाल, सागर, जोधपुर और मंदसौर में मनाया गया जशन

भारतीय वायु सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राई के बाद भोपाल, देवरी, जोधपुर और शामगढ़ में लोगों द्वारा जश्न मनाया गया। बता दें कि 26 फरवरी की सुबह से ही एयर स्ट्राइक की खबर फैलने के बाद लोगों के बीच खुशी की लहर देखने को मिली जिन्होने आतिशबाजी कर मिठाईयां भी बांटी।

भोपाल में महापौर आलोक शर्मा के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भवानी चौक पर दीप प्रज्जवलित किए तथा अतिशबाजी कर आतंवादियों को मार गिरने के लिए किए गए हमले पर जश्न मनाया।

सागर जिले के देवरी में भी युवाओं ने जश्न मनाते हुए हाथ में तिरंगा लेकर जुलूस निकाला जिसके साथ ही खुशी की इस लहर में आमजन को मिठाईयां बांटी गईं। यह रैली नगर पालिका चौराहा से होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां पूरा क्षेत्र भारत माता के जय घोष से गूंज उठा।

राजस्थान के जोधपुर में सांगरिया फांटा के रहवासियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें मशाल हाथ मे लेकर लोग रैली में शामिल हुए। रैली में पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, सांगरिया उपसरपंच लक्ष्मण चौधरी भी शामिल रहे।

मंदसैार की शामगढ में आमजन ने बस स्टैंड क्षेत्र स्थित माहात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जिसके बाद आतंकवाद विरोध नारे लगाते हुए आतिशबाजी की तथा वायु सेना को मीडिया के माध्यम से धन्यवाद दिया।

You May Also Like

More From Author