MP Weather Update : मध्यप्रदेश में अब नहीं होगी बारिश ! देखें मौसम का हाल

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बीते करीब 10 दिनों से कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी और ओले गिरने का दौर जारी है. किसानों की खेत में खड़ी फसल इसके कारण बड़ी संख्या में प्रभावित हुई है. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गर्मी के इस मौसम में भी कम तापमान और ठंडक के कारण राहत महसूस हो रही है. वहीं किसानों की बारिश होने से फसल खराब होने की चिंता को देखते हुए प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सहित प्रदेश के मंत्रियों ने खेतों में पहुंचकर किसानों को हर संभवन मदद का भरोसा भी दिया था.

Also Read : बागेश्वर धाम और पंडोखर धाम की तरह एक और दरबार ! पर्चे पर लिख देते हैं लोगों के मन की बात

हालांकि अब किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग के मुताबिक 27 मार्च से प्रदेश में बारिश थम सकती है और मौसम खुलेगा. वहीं 26 मार्च तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश या ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 26 मार्च के मौसम हाल की बात करें तो रविवार को ग्वालियर चंबल संभाग सहित रीवा, जबलपुर, सागर, भोपाल नर्मदापुरम के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

श्रीलंका में बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश में ऐसे हालात एक बार फिर बनने की आशंका जताई गई है. लेकिन 27 मार्च से मौसम खुल सकता है. क्योंकि अब ये अंतिम डिटरबेंस माना जा रहा है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदी केंद्र पर खरीदी की दिनांक को भी बढ़ा दिया था जिससे किसानों का कुछ हद तक राहत मिली है. लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई किसानों की फसलों का सर्वे कराकर, सरकरा ने मुआवजा देने का भरोसा दिया है.

You May Also Like

More From Author