MP Rain Alert : एमपी में 22 मार्च तक बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट

MP Rain Alert : मध्यप्रदेश के कई जिलो में 22 मार्च तक बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही प्रदेश के पड़ोसी प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल राजस्थान में बने सिस्टम के कारण बारिश का असर प्रदेश में देखा जा रहा है. वहीं करीब 14 मार्च से कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग ने हाल ही में 19 मार्च तक प्रदेश के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था जिस अलर्ट को बढ़ाकर अब 22 मार्च तक कर दिया गया है.

16 मार्च के दिन दतिया, डबरा, मुरैना चंबल संभाग के साथ ही भोपाल में बारिश की हल्की बूंदें शहरी क्षेत्र में गिरी जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली. इस समय किसानों की फसल खेत में खड़ी है जिसके कारण किसान भी बेमौसम बारिश के कारण परेशान नजर आ रहे हैं. गेहूं की फसल को इस समय बारिश और ओलावृष्टि से ज्यादा नुकसान हो सकता है.

You May Also Like

More From Author