भोपाल में हुई बारिश, बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, लोगों को पास जारी होगें

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 25 मार्च की शाम झमाझम बारिश, लेकिन इसके बाद कोरोना का खतरा और भी बढ़ गया है। विशेषज्ञों की मानें तो कम तापमान में कोरोना का रोग और गंभीर हो जाता है जबकि 55 डिग्री सेंटेग्रेट तक भी कोरोना का असर कम नहीं होता है। हालांकि राजधानी भोपाल में बारिश होने के बाद किसानों के चहरों पर भी निराशा झ चुकी है। किसानों के खेता में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले भोपाल से सटे जिलों में भी बीति रात और सुबह बारिश की जानकारी मिली है।

होम डिलेवरी एवं आवश्यक आवागमन के पास जारी करेंगे SDM और तहसीलदार

कलेक्टर तरूण पिथोडे द्वारा आम जनजीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं जैसे:- दूध, सब्जी, फल, किराना, दवाइयाॅं, रसोई गैस, की उपलब्धता एवं निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिये आवश्यक खाद्य सामग्रियों के डिपार्टमेन्टल स्टोर्स एवं दुकान/रेस्टोरेन्ट में लगे होम डिलेवरी बाॅय और अतिआवश्यक कार्य में अन्य आवागमन एवं परिवहन हेतु पास जारी करने के लिये समस्त सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदारों को उनके क्षेत्र में अधिकृत किया है।

कृषि कार्य एवं फसल कटाई के लिये जिले के भीतर एवं बाहर आवागमन के लिये पास जारी करने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में नायब तहसीलदारों को भी अधिकृत किया गया है। पास प्राप्त करने के लिये क्षेत्रवार प्राधिकृत अधिकारियों के मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं।

You May Also Like

More From Author