Vande Matram गायन होगा हर माह के पहले कार्यदिवस पर

Bhopal – राज्य शासन द्वारा नये स्वरूप में भोपाल में  वन्दे मातरम् (Vande Matram) गायन की व्यवस्था की गई है। नयी व्यवस्था में शौर्य स्मारक से प्रात: 10.45 बजे प्रारंभ होकर पुलिस बैण्ड राष्ट्रीय भावना जाग्रत करने वाले गीतों की धुन बजाते हुए वल्लभ भवन पहुँचेगा। आम जनता भी पुलिस बैण्ड के साथ चल सकेगी। पुलिस बैण्ड और आम जनता के वल्लभ भवन पहुँचने पर राष्ट्रीय गान ‘ जन-गण-मन’ और राष्ट्रीय-गीत वन्दे मातरम्गा या जायेगा।

नये स्वरूप में Vande Matram गायन का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस पर ही होगा।

कार्यक्रम में राज्य मंत्रि-परिषद् के सदस्य क्रम से शामिल होंगे। नये स्वरूप में कार्यक्रम को आकर्षक बनाकर आम-जनता को इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आम जनता की भागीदारी से ‘वन्दे मातरम्’ गायन का यह कार्यक्रम भोपाल के आकर्षण के बिन्दुओं में से एक बन सकेगा।

You May Also Like

More From Author