बुरहानपुर कोरोना अपडेट- एक ही दिन में 18 कोरोना पाॅजिटिव, कुल संख्या पहुंची 19

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर है जहां एक ही दिन में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बता दें कि बुरहानपुर से 18 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया है। इंदौर के मेडिकल काॅलेज से 30 अप्रैल को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बुरहानपुर से 17 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि एक महिला की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। बता दें कि 30 अप्रैल को 18 कोरोना पाॅजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है जिनमें 10 महिलाएं और 8 पुरूष शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के सभी मरीज हैं जिनको अब स्वास्थ अमले ने आइसोलेट कर लिया है जबकि सभी के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन कर सेम्ल प लिए गए हैं।

बता दें कि बुरहानपुर जिले में पूर्व पार्षद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनके संपर्क में आए लगभग 53 लोगों को बीते दिनों क्वारंटीन कर सेम्पल लिए गए थे जिनमें से अब 18 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसीके साथ अब बुरहानपुर जिले में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या कुल 19 हो चुकी है। वहीं कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों में पूर्व पार्षद के परिवार से 15 लोग जबकि 3 अन्य लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बुरहानपुर में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस – मलकापुर निवासी एक 50 वर्षीय महिला कोरोना पाजीटिव पाई गई है, जिसके बाद महिला को आईसोलेट कर संपर्क में आए सभी लोगों का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा, जबकि सभी को क्वारंटीन कर लिया गया। बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल की देर शाम आई रिपोर्ट में महिला की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव पाई गई। जबकि महिला के साथ उनके पति का भी सेंपल जांच के लिए भेज गया था, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जानकारी दी गई कि महिला को कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए है जबकि महिला का बुहरानपुर के एक अस्पताल में डायबिटीज का उपचार जारी है।

 

You May Also Like

More From Author