अलमारी में बंद स्व. अटल जी के अस्थि कलश को ताला तोड़कर निकाला

बुरहानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी का गतवर्ष निधन के बाद अस्थि कलश बुरहानपुर में सुरक्षित जगह पर रखा गया था जिसके एक वर्ष बाद अटलजी की पुण्यतिथि पर जब श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तो एक अलमारी में रखे अस्थि कलश को निकालने के लिए कई देर का समय लगा।

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपायी का अस्थि कलश, गतवर्ष से बुरहानपुर में स्मारक बनाने के लिए एक अलमारी में सुरक्षित रखा गया था लेकिन एक वर्ष बाद अलमारी की चाबी नही मिलने पर अलमारी का ताला तोड़कर कलश को बाहर निकाला गया।

स्व. अटलजी की पुण्यतिथी मनाने के लिए भाजपा की पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस एवं पार्टी कार्यकर्ता नगर निगम पंहुचे लेकिन एमआईसी हाॅल में रखी अटलजी के अस्थि कलष को अलमारी से बाहर निकालने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग गया। दरअसल यह हालात इसीलिए बने क्योंकि जिस अलमारी में अस्थि कलश रखा हुआ था उसकी चाबी कहीं गुम हो गई जिसके बाद लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद अलमारी का ताला तोड़कर अस्थि कलश को बाहर निकाला गया। हालांकि इन सभी के बाद अटलजी के चित्र और अस्थि कलश पर पुष्पमाला चढाकर उन्हे याद किया गया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author