आंधी तूफान से बुरहानपुर में केले की फसल प्रभावित

बुरहानपुर – पहले ही भीषण गर्मी के समय से किसान अपनी फसल को बचाकर रखने में परेशान थे तो वहीं अब जब फसल कटने की अवस्था में पंहुची तो मूसलाधार बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। जिले में हवा आंधी और तुफान से केले की फसल काफी प्रभावित हुई है, जानकारी मिली है कि करीब 16 गावों के किसानों की फसल बदले मौसम के कारण प्रभावित हुई जहां करोड़ों की फसल का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया।

किसानों के आंसू पोछने के लिए 36 घंटे बाद भी प्रशासन का कोई नुमाईंदा नहींपंहुचा जि सके चलते किसान का दर्द समझने के लिए विधायक सुरेंद्र सिंह स्वयं खेतों पर पहुंचे।

निरीक्षण करने पहुंचे विधायक का दर्द भी छलक पड़ा, उन्होने कहा यह समस्या हर साल होती हैं, किसानों से बीमा के लिए पैसा तो लिया जाता है, किंतु मुआवजा नहीं दिया जाता। हालांकि इस संबंध में सीधे तौर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करने

की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author