सुरखी उपचुनाव, 36 लाख से अधिक नगदी रूपए जब्त

सागर। जिले के सुरखी उपचुनाव के दौर में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को सही रखने सहित सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसी के तहत सुरखी पुलिस ने बीति रात बम्होरी तिराहे के पास एक कार से 36 लाख 95 हजार रूपये नगद जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक बिलहरा के गल्ला व्यापारी से यह रकम मिली है जिनके द्वारा किसानों को भुगतान करने की बात कही जा रही है।

  • बम्होरी तिराहे के पास कार से जब्त किए गए नगदी
  • बैग में रखे मिले 36 लाख 95 हजार रूपए
  • बिलहरा के गल्ला व्यापारी से जब्त किए गए पैसे

सागर एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि वोटिंग के पहले सुरखी से लगे रूट पर नाकेबंदी कराई जा रही है जिस दौरान बम्होरी तिराहे पर चैकिंग के दौरान टवेरा कार से एक बैग में 36 लाख 95 हजार रूपए रखे पाए गए। हालांकि पुलिस द्वारा उपचुनाव में धनराशि के प्रयोग संबंधित एवं दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author