बैतूल जिले में भारी बारिश, एनएच69 थमा यातायात

बैतूल। जिले में भारी बारिश होने के बाद नदी नाले उफान पर है जिसके चलते एनएच69 पर अवागमन बाधित हो चुका है। बता दें कि भौरा बिजासन नदी, सूखी और धार नदी उफान पर है जिसके कारण पुल के उपर पानी आने के बाद अब आवागमन को रोक दिया गया है।

  • भौरा बिजासन नदी, सूखी और धार नदी उफान पर
  • पुल के दोनों ओर आवागमन को रोका गया
  • कई दैनिक उपयोगी सामान नहीं पहुंच सके
  • पुल के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार

बता दें कि बैतूल जिले में भारी बारिश के बाद शाहपुर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर भौरा बिजासन नदी, सूखी और धार नदी उफान पर है जिससे अब वाहनों के पहिए थम गए है। राजधानी भोपाल की और से बैतूल जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों की काफी लम्बा कतार देखने को मिली रही है।

You May Also Like

More From Author