बुरहानपुर में मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई, मनमाने रेट पर बिक रहे सैनिटाइजर-मास्क

बुरहानपुर। जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए मेडकल संचालकों द्वारा बेचे जा रहे सैनिटाइजर और फेस्क मास्क की कालाबाजारी होने की शिकायत मिलने के बाद कार्यवाही की है। बता दें कि जिला कलेक्टर राजेश कौल द्वारा गठित की गई टीम सदस्य ने सिंधी बस्ती स्थित जय मेडिकल पर ग्राहक बनकर मास्क और सैनिटाइजर खरीदा जिसके बाद निर्धारित मूल्य से अधिक रेट पर सैनिटाइजर बेचे जाने पर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई।

जानकारी के मुताबिक मेडिकल संचालक द्वारा 15 से 25 रूपए एफआरपी वाले सैनिटाइजर को लगभग 35 रुपए में बेचा जा रहा था जबकि 5 रूपए वाले मास्क को 15 रुपए में बेचा जा रहा था, जिसके बाद टीम द्वारा मेडिकल संचालक से पूछताछ कर पंचनामा तैयार कर जिला कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी गई।

You May Also Like

More From Author