धार में कोरोना का कहर, शहर में लगा तीन दिन का कर्फ्यू

धार। जिले में निरंतर कोरोना पाॅजिटिव केस बढ़ते जा रहे है जिसके बाद एक बार फिर 9 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है और अब धार जिले में कोरोना पाॅजिटिव केस की संख्या 20 हो चुकी है। बताया जा रहा है कि एक महिला की जांच रिपोर्ट आना बांकी है लेकिन कोरोना पाॅजिटिव केस की संख्या कुल 20 हो चुकी हैं।

धार शहर में तीन दिन का कर्फ्यू – धार शहर में प्रशासन ने बढते मरीजों की संख्या के चलते तीन दिन का कर्फ्यू लगाया। लगातार बढ रहे थे कोरोना संक्रमण के मरीज। उक्त कर्फ्यू धार शहर में ही लागू होगा। रविवार से तीन दिन का रहेगा कर्फ्यू। कलेक्टर श्रीकांंत बनोठ ने की पृष्टि। अब लॉकडाऊन के नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक भोपाल के एम्स हाॅस्पिटल में हुई टेस्टिंग के बाद 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट के मुताबिक धार जिले में 9 लोगों को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि धार के गांधी काॅलोनी से तीन केस सामने आए है जबकि क्वीन्स पार्क धार, कुक्षी के अभिनय नगर से दो केस जबकि पीथमपुर पीथमपुर के राम रतनपटेल नगर से तीन केस सामने आए हैं।

You May Also Like

More From Author