खकनार बीजेपी के सम्मेलन में हुआ विवाद, वीडियो वायरल

बुरहानपुर। जिले के उपचुनाव की लहर के बीच खकनार में एक विवाद का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आदिवासियों के बीच विवाद हुआ जिस दौरान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और नेपानगर भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कासडेकर भी मौजूद थीं।

  • सांसद चौहान और प्रत्याशी सुमित्रा कासडेकर थीं मौजूद
  • खकनार के मंजरोद में हुआ था विवाद
  • स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद
  • शिवराज सरकार ने जनता से झूठ बोला हैः कांग्रेसी
  • दो शराबियों के बीच हुआ था विवादः बीजेपी सांसद

मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष, अजय रघुवंशी ने सांसद नंदकुमार सिंह और प्रत्याशी सुमित्रा कासडेकर पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने जनता से झूठ बोला है जिसका परिणाम है कि अब बीजेपी के कार्यक्रम में विवाद हो रहे हैं।

बजाया जा रहा है कि खकनार के मंजरोद में आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रेगा महाराज की मूर्ति स्थापना का वादा पूरा नहीं होने पर आदिवासियों ने विरोध किया था जिस दौरान बीजेपी के कार्यक्रम में विवाद की स्थित बनी।

वहीं सांसद नंदकुमार चौहान बोले कि उस वक्त वह मौजूद थे, और गांव में दो शराबियों के बीच विवाद हुआ जिस दौरान ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। वहीं प्रतिमा स्थापना की बात पर सांसद चौहान बोले कि कमलनाथ सरकार से सुमित्रा कासडेकर ने मांग की थी जो मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस छोड़ी गई थी।

You May Also Like

More From Author