ग्वालियर में फुटपाथ व्यापारियों को हटाया, हुआ विरोध

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा महाराजबाड़ा क्षेत्र में फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों की दुकानों को हटवाए जाने के दौरान विरोध की स्थित बनी, जिस दौरान फुटपाथ व्यापारियों ने नगर निगम कर्मचारी पर कई आरोप भी लगाए, जिस दौरान व्यापारी और कर्मचारी के बीच बहस की स्थित भी बनी।

  • महाराजबाड़ा क्षेत्र में नगर निगम ने की कार्यववाही
  • लगभग 400 लोग दुकानें लगाते हैंः फुटपाथ विक्रेता
  • मार्केट के व्यापारियों द्वारा हटवाया जा रहाः फुटपाथ विक्रेता
  • अतिक्रमण की बात कहकर हटाया जा रहाः फुटपाथ विक्रेता

फुटपाथ व्यापारी ने बताया कि लगभग 400 लोग दुकानें लगाते हैं जहां से लगभग 300 रूपए की कमाई हर दिन की जाती है लेकिन मार्केट के व्यापारियों द्वारा नगर पालिका के जरिए फुटपाथ विक्रेतओं को हटवाया जाता है और मनमाफिक रेट पर सामान बेचा जाता है। हालांकि नगर निगम कर्मचारी द्वारा अतिक्रमण की बात कहकर फुटपाथ व्यापारियों को मौके से हटाया गया।

You May Also Like

More From Author