धुलकोट के मिक्सर प्लांट द्वारा नियमों के उल्लंघन का मामला

बुरहानपुर। जिले के ग्राम धुलकोट में आर एम सी मिक्सर प्लांट द्वारा नियमों का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। दरअसल बुरहानपुर जिले के ग्राम धुलकोट के सुक्ता नदी के पास आर एम सी मिक्सर प्लांट के ठेकेदार रघु डेवलप्र्स द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मिक्सर प्लांट लगाया गया हैं, नियमानुसार कोई भी मिक्सर प्लांट स्कूल, नदी या आबादी क्षेत्र से लगभग 600 मिटर दूर होना चाहिए लेकिन आर एम सी मिक्सर प्लांट शासकिय कन्या हाई स्कूल धुलकोट से मात्र 250 मीटर की ही दूरी पर स्थित हैं।

प्रशासन को गुमराह करते हुए कंपनी ने स्कूल की दूरी मिक्सर प्लांट से 600 मीटर दरशाई हैं, वहीं इस खदान से लगभग तीन लाख घन मीटर तक खुदाई कर अवैध परिवहन भी किया जा चुका हैं जिसकी शासन को लाखों रूपए का राजस्व का भी नुकसान हुआ हैं, जिसे एनजीटी ने भी नियम विरूद्ध मानते हुए इसे हटाने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि इस मामले में जिला खनिज अधिकारी सोनल तोमर ने दस्तावेजों जांच कर उचित कार्यवाही करने का आशवसन दिया।

You May Also Like

More From Author