शराब तस्करी को रोकने में नाकाम बुरहानपुर अबकारी विभाग

नेपानगर – लबे समय से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने के बाद भी अबकारी विभाग शराब तस्करी को रोकने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है, इसी बीच बुरहानपुर के नेपानगर अंतर्गत ग्राम अंबाडा में ग्रामीणों ने शराब तस्कारों के वाहन को घेरकर विरोध जताया।

  • ग्राम अंबाडा में ग्रामीणों ने पकड़वाई अवैध शराब
  • ग्रामीणों ने शराब तस्करों के वाहन को घेरा
  • शराब तस्करों को पकड़कर एसडीएम को दी सूचना

दरअसल गांव मे अवैध शराब के अडडे पर शराब की पेटियो की खेप छोडने आए तस्करों को ग्रामीणों ने घेर लिया और फिर एसडीएम को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम विषा वाधवानी ने कार्रवाई की।

आपको बता दे की नेपानगर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब धड्ल्ले से बेची जा रही है, जिसके चलते शराबी, शराब के नशे मे आए दिन उत्पात मचाते हैं, वहीं इसी बीच अपराधिक घटनाएं भी बढ़ोत्री हो रही है।

You May Also Like

More From Author