बुरहानपुर जिले में जननी एक्सप्रेस की सेवा पर खड़े हो रहे सवाल

बुरहानपुर। जिले में दो अलग अलग जगहों पर जननी एक्सप्रेस के चालकों की लापरवाही के मामले समने आए है। बता दें कि एक ओर शाहपुर क्षेत्र के ग्राम चोंडी के पास जननी एक्सप्रेस का चालक, प्रसूता महिला और बच्चे को आधे रास्ते मे छोड़कर चला गया, तो वही दूसरी और ग्राम धुलकोट में भी जननी एक्सप्रेस के चालक द्वारा प्रसूता महिला को घर तक छोड़ने के लिए मना किए जाने का मामला सामने आया है।

  • दो अलग अलग जगह से मामले सामने आए
  • नवजात एवं महिला को घर से 20 किमी दूर छोड़ा
  • सेवा नहीं मिलने पर ट्रैक्टर-ट्राली से ले गए परिजन
  • जहां तक रास्ता सही है वहां तक सुविधा चालूः वेंडर

ग्राम चोंडी के पास जननी एक्सप्रेस के चालक द्वारा महिला एवं नवजात बच्चे को घर से करीब 20 किमी दूर रास्ते में ही छोड़े जाने का मामला सामने आया है। तो वहीं दूसरा मामला धुलकोट का है जहां जननी एक्सप्रेस चालक द्वारा घर का रास्ता खराब होने की बात कहर घर छोड़ने से मना कर दिया गया जिसके बाद परिजन महिला एवं शिशु को ट्रैक्टर ट्राली के जरिए घर लेकर पहुंचे।वहीं मामले में जननी एक्सप्रेस वेन्डर, जगदीश भार्गव ने बताया कि जहां तक रास्ता सही है वहां तक वाहन सुविधा दी जाती है।

You May Also Like

More From Author