नेपानगर में 20 लाख से अधिक की सागौन लकड़ी जब्त

नेपानगर। वन परिक्षेत्र के 213 बीट में सागौन के पेड़ी बड़ी मात्रा में काटे जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मशीन के जरिए पेड़ों को काटा गया जिसके बाद लकड़ी तस्कर ट्रक लेकर नेपा रेज के चांदनी जंगल पांधार बीट पहुंचे जिस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर लकड़ी जब्त करने में सफलता हासिल की।

  • 213 बीट क्रमांक में कटी बड़ी मात्रा में लकड़ी
  • पुलिस ने ट्रक का पीछा कर रोका, ड्रायवर गिरफ्तार
  • ट्रक से 44 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई
  • लकड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रूपए

नेपानगर थाना प्रभारी, जितेंद्र यादव ने बताया कि लकड़ी ाकटने की सूचना मिली थी जिस दौरान जंगल जाते समय एक ट्रक रास्ते से निकला जिसका पीछा कर रूकवाया गया। वहीं जांच में लगभग 44 नग सागौन की लकड़ी जब्त की गई जिसके साथ ही ड्रायवर को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 20 लाख रूपए आंकी गई और जांच जारी है।

You May Also Like

More From Author