1 जून से बुरहानपुर होगा अनलाॅक, लेकिन 7 दिनों तक खुलेंगी केवल एक साइड की दुकानें

बुरहानपुर, 31 मई। एक जून से प्रदेशभर में अनलाॅक होने वाला है ऐसे में बुरहनपुर में अनलाॅक से एक दिन पहले जिला काईसेस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंत्री विजय शाह भी शामिल हुए। बता दें कि 5 प्रतिशत से कम और ज्यादा वाले पाॅजिटिविटी क्षेत्रों को बांटा गया है जहां नियम के तहत छूट दी गई है। बैठक के दैरान यह निर्णय लिया गया कि फिल्हाल 7 दिनों तक सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक केवल एक साइड की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। वहीं 7 दिन बाद संक्रमण के आंकड़े के मद्देनजर आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

वहीं इस निर्णय को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने विरोध जताते हुए शहर को पूर्ण अनलाॅक करने की बात रखी। बताया गया कि एक साइड का बाजार खोले जाने से भीड़ को नियंत्रण करना मुश्किल होगा ऐसे में पूर्ण अनलाॅक करना ही सही बताया गया।

You May Also Like

More From Author