सारोला के ग्रामीणों ने लगाए आरोप, रोजगार सहायक ने बताए झूठे

नेपानगर। बुरहानपुर जिले के ग्राम सारोला में रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है। बता दें सारोला के रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पेंशन योजना के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने बताया कि कार्य के लिए रूपए मांगे जाते है, जबकि रोजगार योजना के तहत कार्य नहीं करने पर भी ग्रामीण के नाम से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

वहीं, सारोला रोजगार सहायक ने सभी आरोपों को झूठे बताते हुए जानकारी दी कि केंद्र से जाने वाली पीएम आवास की सूची के आधार पर मकान वितरित किए जाते हैं, वहीं 2011 की जनगणना के आधार पर कुछ समय पूर्व 6 मकान अवंटित किए गए थे। वहीं आवास प्लस योजना के तहत फोटो अपलोड करने की जानकारी दी जिसके बाद आरक्षण के हिसाब से मकानों का वितरण किया जाएगा। दूसरी ओर शौचालय के लिए 2200 रूपयों की राशि मांगने के सवाल पर रोजगार सहायक ने बताया कि यह मामला उनकी पदस्थापना से पहले का है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author