नेपानगर उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के ससुर को बंधक बनाने का आरोप

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं, बीते दिन पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर के ससुर भी शामिल होने वाले थे लेकिन कुछ लोगों द्वारा उन्हे सभा स्थल तक नहीं पंहुचने दिया गया और रास्ते से ही उन्हे एक होटल में सभा खत्म होने तक बंधक बनाकर रखे जाने का आरोप लगा है।

  • नेपानगर सीट पर होने वाले हैं उपचुनाव
  • कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं मोतीराम कास्डेकर
  • सुमित्रा कास्डेकर के ससुर हैं मोतीराम कास्डेकर
  • सरकार ने कराया था गायबः कांग्रेस जिलाध्यक्ष
  • झूठे आरोप लगाए जा रहेः बीजेपी जिलाध्यक्ष

दरअसल बीजेपी प्रत्याशी के ससुर मोतीराम कास्डेकर कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जो कि कमलनाथ की सभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे इस दौरान बीच रास्ते से उन्हे बंधक बना लिया गया, वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर गायब कराने का आरोप लगाया, जिसके पलटवार में बीजेपी जिलाअध्यक्ष, मनोज लधवे ने अपना पक्ष रखा।

You May Also Like

More From Author