दो आदिवासी के साथ मारपीट, नेपागनर में हुआ विरोध

नेपानगर। बुरहानपुर जिले के नेपानगर में आदिवासियों ने एकजुट होकर दो व्यक्तियों के साथ हुए मारपीट को लेकर विरोध जताते हुए जमकर हल्ला बोला। आरोप लगाया गया कि वन विभाग द्वारा जंगल में रह रहे लोगों के साथ अत्याचार किया जा रहा है, जबकि बरसों से रह रहे वनवासियों को सरकार द्वारा पट्टे नही दिए जा रहें, जिसकी मांग को लेकर नेपानगर एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

  • वन विभाग पर अत्याचार का लगाया आरोप
  • वन विभाग ने दो लोगों के साथ की मारपीटः आदिवासी
  • करीब पांच दिन तक अभिरक्षा में रखाः आदिवासी
  • थाना नहीं ले गए, रेंज में रखकर की मारपीटः आदिवासी

आदिवासी महिला ने बताया कि वन विभाग द्वारा दो व्यक्तियों को पांच दिन तक अभिरक्षा में रखकर मारीपटी की गई जिसके बाद अब दोनों की हालत काफी गंभीर है। जानकारी दी नेपानगर क्षेत्र के आदिवासियों ने मारपीट का विरोध करते हुए एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया।

You May Also Like

More From Author