नई दिल्ली से छतरपुर लाए गए लगभग 1200 मजदूर

छतरपुर। लॉक डाउन के चलते दिल्ली में फसे मध्य प्रदेश के लगभग 1200 मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से छतरपुर लाया गया। बता दें कि मध्य प्रदेश के ग्रामीण लोगों ने मजदूरी के लिए दिल्ली पलायन किया था लेकिन लाॅकडाउन के बाद वापस आने का कोई साधान नहीं मिला, जिसके बाद प्रदेश सरकार की पहल पर अब मजदूरों को लाॅकडाउन के बीच स्पेशल ट्रेन से वापस लाया जा रहा है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तरपुर छत्रसाल स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में करीब 1200 मजदूरों को लाया गया। जहां इस दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा के कड़े एहतिहात बरतकर मेडिकल टेस्ट कराने के बाद सभी मजदूरों को बसों के माध्यम से गृह क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।

 

You May Also Like

More From Author