सुप्रसिद्ध नृत्यांगना आनंद शंकर जयंत की खजुराहो नृत्य महोत्सव में प्रस्तुति

छतरपुर। 47 में खजुराहो नृत्य महोत्सव के तीसरे दिन देश की प्रसिद्ध नृत्यांगना आनंद शंकर जयंत (Anand Shankar Jayant) द्वारा नौ रसों पर आधारित भाव भंगिमा के साथ भावपूर्ण प्रस्तुति दी। बता दें कि आनंद जयंत शंकर रेलवे विभाग में अधिकारी होने के साथ ही एक सुप्रसिद्ध नृत्यांगना भी हैं जिन्होने 47 में खजुराहो नृत्य महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी। कैमरा24 से बात करते आनंद शंकर जयंत ने बताया कि खजुराहो नृत्य महोत्सव में तीसरी बार आना काफी अच्छा अनुभव रहा। हालांकि हर शहर में इस तरह के आयोजन होने पर आर्ट की वापसी होने की बात कही।

मुलाकात के दौरान खजुराहो नृत्य महोत्सव के संदर्भ में बातचीत को लेकर उन्होंने इस महोत्सव को बहुत ही शानदार तथा देश का प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव बताया एवं इसे और भी अधिक प्रमोट करने की आवश्यकता होने की बात कही, वह बोलीं नृत्य महोत्सव की श्रंखला से खजुराहो तक सीमित ना हो देश के अन्य भागों में भी इसी तरह आयोजित किया जाना चाहिए जिससे भारतीय शास्त्रीय संगीत पर आधारित नृत्य की हर व्यक्ति तक जानकारी पहुंचे एवं इसकी परख एवं पाखी तथा रसिक दर्शकों की तादाद में भी वृद्धि होगी, आपने खजुराहो के इस मंच के माध्यम से प्रस्तुति देकर अपने आपको धन्य कहा तथा यहां उपस्थित दर्शकों को धन्यवाद भी दिया ।

You May Also Like

More From Author