इंटरनेशनल डाॅक्टर्स डेः डाॅ विनीत शर्मा से विशेष चर्चा

खजुराहो। इंटरनेशनल डाॅक्टर्स डेः (International Doctors Day) पर Camera24 खजुराहो संवाददाता राजीव शुक्ला ने राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डाॅ विनीत शर्मा से खास चर्चा की। कोरोना वायरस की गंभीरता को बताते हुए डाॅ शर्मा ने लोगों को कोरोना से सावधानियां बरतने की बात कही।

  • राजनगर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं डाॅ विनीत शर्मा
  • जानकारी ही सुरक्षा और बचाव करेगीः डाॅ शर्मा
  • डाॅक्टर्स की सुरक्षा सबसे अहमः डाॅ शर्मा

डाॅक्टर्स डे पर विशेष चर्चा के दौरान डाॅ विनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में विश्व को कम पता है, जिसके कारण यह एक नया चैलेंज था। बताया गया कि छतरपुर जिले का सबसे पहले खजुराहो में लगाया गया था जहां रूके पर्यटकों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कर सुरक्षा के एहतिहात बरते गए थे, वहीं प्रवासियों का आना भी एक बड़ी चुनौती थी।

  • सरकार की गाइडलाइन्स का पालन करेंः डाॅ शर्मा
  • भीषण गर्मी में पीपीई किट पहनना था मुश्किलः डाॅ शर्मा
  • सभी के सुझाव से संजीवनी बैंक को बनायाः डाॅ शर्मा

डाॅ विनीत शर्मा ने बताया कि तत्कालीन एसडीएम और स्वास्थ्य टीम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क उपयोग और सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को अपनाकर सुरक्षित रहने के लिए जागरूक किया गया।

You May Also Like

More From Author