राजनगर बीएमओ डाॅ पंकज रस्तोगी से खास चर्चा

खजुराहो। छतरपुर जिले के खजुराहो में इस समय कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए लाॅकडाउन है जिस दौरान कैमरा24 संवाददाता राजीव शुक्ला ने बीएमओ डॉक्टर पंकज रस्तोगी से खास चर्चा की। कैमरा24 से चर्चा के दौरान डाॅ रस्तोगी ने कोरोना वायरस के लक्षण तथा उससे बचाव सहित क्षेत्र में बरती जा रही सावधानियों की जानकारी साझा की।

कैमरा24 को बताया कि –
गले में दर्द, मुंह में स्वाद, नाक में खुशबू ना आना तथा सूखी खांसी चलने कोरोना के मुख्य लक्षण। डाॅ रस्तोगी बोले कि जब तक वेक्सीन नहीं आती तब तक सुरक्षा के एतिहात बरतना काफी अहम है। बताया गया कि लोगों से दूरी बनाए रखना, जरूरी काम आने पर ही बाहर निकलना, जबकि किसी के संपर्क में आने पर तत्काल हाथों को सैनिटाइज करते हुए चेहरे को ढक कर रखने जैसी सावधानियां बरतने की जरूरत है।

डाॅ रस्तोगी ने बताया कि खजुराहो में बाहर से आए लोगों की सुरक्षा के लिए सभी को क्वारंटीन किया गया जबकि टूरिस्ट को 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर जांच के बाद रिपोर्ट आने पर घरों के लिए रवाना किया गया। वहीं क्षेत्र के लोगों को डोर टू डोर सर्वे कराकर दवाईयां दी गई जबकि बाहर से आ रहे मजदूरों की मेडिकल जांच कर क्वारंटीन किया जा रहा है। हालांकि दिनचर्या सेट करते हुए समय पर हर काम करने तथा खान पान पर ध्यान देने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author