खजुराहो में कर्फ्यू – इमरजेंसी के दौरान बाहर निकले व्यक्ति पर कार्यवाही, पुलिस बोली नहीं दिखाया कोई प्रूफ

खजुराहो। छतरपुर जिले के खजुराहो में लाॅकडाउन के साथ साथ कर्फ्यू लगा है जिस दौरान पुलिस भी नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखा रही है। खजुराहो में इमरजेंसी के दौरान बाहर निकले एक परिवार सदस्य के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टैक्सी चालक के खिलाफ भी कार्यवाही की है। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले में गलत कार्यवाही करने की बात उठ रही है।

पीड़ित के पुत्र, ब्रज किशोर ने बतया कि उनके पिता को सांस की बीमारी है जिसके बाद उन्हे डाॅ रस्तोगी को दिखने के बाद तबियत बिगड़ने पर टैक्सी के माध्यम से घर लाया गया लेकिन दवाई छूटने पर वपास दवाई लेने गए तो पुलिस ने टैक्सी को पकड़कर कार्यवाही कर दी।

वहीं इस मामले में खजुराहो थाना प्रभारी ने बताया कि दो व्यक्ति टैकसी में बैठकर जा रहे थे जिनके खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर धारा 188 की कार्यवाही की गई है। बताया गया कि कोई पर्चा नहीं दिखाया गया जबकि दोनों व्यक्ति स्वस्थ्य थे।

You May Also Like

More From Author