लखनऊ में जीएसटी काउंसिल की 45वी बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण होंगेी शामिल

लखनऊ, 17 सितंबर – उत्तरप्रदेश के लखनऊ में पहली बार जीएसटी काउंसिल (gst council) की 45वी बैठक आजोजित की जा रही है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक में पेट्रोलियम उत्पादों समेत अन्य मुद्दों पर जीएसटी काउंसिल की चर्चा होने की आशंका जताई गई है जबकि जोमैटो (zomato) और स्विगी (swiggy) जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी संस्थाओं को भी जीएसटी दायरे में लाने पर फैसला लिया जा सकता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसके लिए निर्मला सीतारमण लखनऊ पहुंच चुकीं है. जीएसटी की इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (pankaj choudhary) के अलावा प्रदेश के जीएसटी काउंसिल के सदस्य के तौर पर नामित मंत्री और अधिकारी भी शामिल होंगे. हालांकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला का लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वागत किया.

You May Also Like

More From Author