योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे, सीएम और मंत्री जनता को गिनाएंगे काम

लखनऊ – 19 सितंबर को उत्तरप्रदेश की योगी सरकार (yogi sarkar) अपने साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. विधानसभा चुनाव 2022 (up assembly election 2022) के नजदीक आते ही बीजेपी (bjp) सरकार ने इसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी पूरी कर ली है. लखनऊ के लोक भवन में सीएम योगी जबकि उनके अलावा मोदी सरकार (modi sarkar) के 4 केंद्रीय राज्य मंत्री, यूपी सरकार के 3 राज्य मंत्री और राज्य सभा सांसद अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे.. प्रदेश सरकार की मंशा है कि चुनाव से पहले इन साढ़े चार साल में किए गए काम की जानकारी प्रदेश के हर नागरिक को हो इसलिए भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां बताने के लिए लखनऊ (lucknow) समेत प्रदेश के 27 जिलों में दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है.

You May Also Like

More From Author