छतरपुर के एक गांव में नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

छतरपुर। जिले के राजनगर अंतर्गत ग्राम उदयपुरा में एक नीम के पेड़ से मीठा दूध निकलना लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। बता दे कि इस नीम के पेड़ से दूध निकलने की जानकरी लगने पर कई लोग पेड़ से निकल रहे दूध को देखने पहुंच रहे हैं। इस नीम के पेड़ से निकलने वाला दूध मीठा है, लेकिन दो-तीन दिन बाद इसमें से निकलने वाला दूध थोड़ा बहुत कड़वा भी है लेकिन इसे लोग चमत्कार मान रहे हैं।

जब कैमरा24 टीम ने इस बात की पड़ताल की तो चला कि जब नीम के पेड़ की उम्र ज्यादा हो जाती है तो पेड़ को माईक्रो आॅरगेनिज़्म यानी छोटे जीवाणुओं द्वारा संक्रमित कर लिया जाता है जिसके कारण पेड़ का रक्षा तंत्र टूटा जाता है और वह दूध जैसे दिखने वाले सफेद पदार्थ को छोड़ने लगता है।

You May Also Like

More From Author