खजुराहो पश्चिमी मंदिर समूह में अव्यवस्थाओं से पर्यटक परेशान

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो जो की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित है, यहां मंदिरों के दर्शन के लिए देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं जिसमें प्रवेश के लिए भारतीय पर्यटकों को जहां 40 रूपए तो वहीं विदेशी पर्यटकों को 250 रुपए का टिकट लेना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद भी मंदिर परिसर में पर्यटको के लिए सुविधाओं के नाम पर विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

पश्चिमी मंदिर समूह में टाॅयलेट में साफ सफाई के लिए व्यवस्थाओं में लापरवाही बरती जा रही है तो वहीं पर्यटकों को पीने के लिए शुद्ध पानी भी नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के मुताबिक पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में बने शौचालय के पोर्ट लगभग 15 माहिनों से चैक पड़े हुए हैं, लेकिन देखरेख का ठेका लेने वाली डीबीजी प्राइवेट कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जबकि बाथरूम के सेंसर खराब होने, वाॅश वेशन चैक तथा कई जगह से लीकेज होने की भी समस्या देखी जा रही है। हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की लापरवाही के कारण पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author