अमरवाड़ा में कृषि केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई

छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के कृषि केंद्र पहुंचकर राजस्व विभाग और कृषि विभाग ने की जांच। एक किसान को निर्धारित संख्या से अधिक बोरी खाद देने और फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर लेने की शिकायत मिलने पर कृषि केंद्र संचालक के खिलाफ की गई कार्रवाई।

अमरवाड़ा एसएडीओ ने बताया कि नगर के एक कृषि केंद्र में रकबा से अधिक खाद यूरिया देने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद राजस्व विभाग और कृषि विभाग ने संयुक्त रूप से जाकर कारवाही की है। ढाई एकड़ जमीन में नियम के अनुसार 5 बोरी खाद देने का प्रावधान था जबकि कृषि केंद्र संचालक द्वारा एक ही किसान को 70 से 80 बोरी खाद की दे डाली। वही फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर लेने की भी शिकायत मिली थी। जिसके बाद कृषि केंद्र संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले में प्रतिवेदन भेज दिया गया है। वहीं इस मामले में जुर्माना लगने की भी बात कही गई है।

You May Also Like

More From Author