अमरवाड़ा पुलिस को सफ़लता, बंधानी और पिपरिया में हुए अंधे कत्ल का खुलासा

छिंदवाड़ा, 8 जून। अमरवाड़ा पुलिस ने दो अंधे कत्ल का खुलासा करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि पहला केस बंधानी में जमीनी विवाद को लेकर सामने आया था जिसमें हुई एक व्यक्ति की हत्या में शामिल आरोपी पिता और पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा केस ग्राम पिपरिया मानु से सामने आया था जहां एक वृद्धि की हत्या के मामले में पति-पत्नी समेत एक अन्य महिला की गिरफ्तारी हुई है।

पहला केस –

अमरवाड़ा थाना अंतर्गत बंधानी में तिलकु परतेती की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह मर्सकोले के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी शिवकुमार पिता जमतलाल परतेती और जमतलाल पिता दखन परतेती को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वारदात का कारण जमीन का पुराना विवाद बताया गया है। वही रिश्ते में तेलकु और जमतलाल जात भाई बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।

दूसरा केस –

अमरवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरा हत्याकांड पिपरिया मानू निवासी वैशाखू भलावी की हत्या सोमवार को ही पुलिस ने खुलासा कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाले 3 सदस्यों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हत्या के पीछे की वजह अवैध संबंध बताए जा रहे हैं।
जांच के बाद संदेह के आधार पर ग्राम पिपरिया मानू निवासी राजना उईके, पत्नी मीरा उईके एवं बहन राजवती इनवाती ने गांव की एक अन्य महिला के साथ वैसाखू के मेलजोल से नाराज होकर उसकी हत्या करने को कबूला।

You May Also Like

More From Author