छिंदवाड़ा के किसान ने उगाया काला गेहूं, सेहत के लिए काफी फायदेमंद

छिंदवाड़ा। जिले के एक किसान ने काले गेहूं की खेती की है जिसके बाद अब यह गेहूं किसानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल सिंगोडी ग्राम के योगेश नामक किसान ने ब्लेकेस्वर ब्लैक व्हीट नाम के गेहूं की खेती की है जिसे बोने के बाद दाने आने लगे हैं। वहीं काला गेहूं सेहत के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है जिसके चलते अब लोग इस फ़सल को देखने एवं उसके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।

  • सिंगोडी ग्राम के किसान ने बोया ब्लैक वीट
  • सेहत के लिए काफी फ़ायदेमंद यह गेहूं
  • योगेश नामक किसान ने बोया ब्लैक् वीट

You May Also Like

More From Author