अमरवाड़ा जनपद सदस्य पर भ्रष्टाचार का आरोप

अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से पैसे लेने के बाद भी कार्य नहीं कराए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल अमरवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम धसनवाड़ा के एक ग्रामीण ने जनपद सदस्य पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।

  • अमरवाड़ा जनपद पंचायत सदस्य पर लगाए आरोप
  • 10 हजार रूपए दिए लेकिन नहीं हुआ कार्यः ग्रामीण
  • धसनवाडा के ग्रामीण ने लगाया आरोप
  • योजना के नाम पर लिए 10-10 हजार रूः ग्रामीण

धसनवाडा के अतरलाल ने बताया कि कुंआ निर्माण के लिए जनपद सदस्य के वकील को 10 हजार रूपए दिए गए थे लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी निर्माण नहीं हो सका। वहीं दूसरी ओर मामले में ग्राम उपसरपंच पति द्वारा भी जनपद सदस्य पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए।

धसनवाड़ा उपसरपंच पति, जयकुमार यादव द्वारा जनपद सदस्य पर 60 वर्ष की कम आयु वाले व्यक्तियों को पेंशन दिलवाए जाने का आरोप लगाया है जबकि निर्मलनीर योजना के कार्य के लिए लोगों से 10-10 हजार रूपए लिए जाने के बाद भी कार्य नहीं होने का आरोप लगाया गया।

You May Also Like

More From Author