छिंदवाड़ा के सूखापुरा गांव में बीते तीन वर्षों से अटका पड़ा निर्माण

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई जनपद पंचायत के सूखापुरा ग्राम में ग्रामीणजन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। दरअसल छिंदवाड़ा जिले की बाॅर्डर पर बसे हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत सूखापुरा गांव आता है जहां बीते वर्ष 2016-17 से बन रहा आंगनवाड़ी भवन और मिडिल स्कूल आज तक निर्माणाधीन है, जबकि दो सड़कों का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है।

  • 2016-17 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
  • आंगनवाड़ी भवन और मिडिल स्कूल निर्माणाधीन
  • दो सड़कों का निर्माण भी अधूरा पड़ा
  • अधिकारी ने तीन बार किया निरीक्षणः महिला

ग्रामीण महिला ने बताया कि 2016-17 में राशि स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन इन दौरान तीन बार ठेकेदार ने काम छोड़ा जिसके बाद अब तक निर्माण कार्य अटका हुआ है। वहीं दूसरी ओर अधिकारी द्वारा तीन बार निरीक्षण किया गया जिसके बाद कुछ काम शुरू हो सका। हालांकि अब देखना होगा कि बीते वर्ष 2017 से अधूरा पड़ा यह निर्माण कार्य आखिर कब तक पूरा होगा।

You May Also Like

More From Author